जो होते लम्बे, हमसे आगे निकल जाते
तन्हाई में उफनते जज़्बात निगल जाते
महज आंकड़े हैं ये उम्र के हिसाब के
करें क्या मोल ये सदियों के ख्वाब के
तय करना है अभी पूरी कायनात का सफर
प्यार से लम्बी कभी ना होगी वक़्त की उमर
जो होते लम्बे, हमसे आगे निकल जाते
तन्हाई में उफनते जज़्बात निगल जाते
महज आंकड़े हैं ये उम्र के हिसाब के
करें क्या मोल ये सदियों के ख्वाब के
तय करना है अभी पूरी कायनात का सफर
प्यार से लम्बी कभी ना होगी वक़्त की उमर
Join the discussion