Categories » कविता

All poems go here

झूला

कह दो भला मुझसे क्यों इतने मौन हो तुम
सुकूं दे दो ये बताकर कि मेरे कौन हो तुम

लिखाते रहते हो मुझसे हमेशा बात अपनी ही
फिर क्यों माँग लेते हो कलम क्या द्रोण हो तुम?

दूर हो मगर ख़याल तो है मेरे डीएनए का
दहकता सूरज है ज़माना और ओज़ोन हो तुम

चक्रव्यूह सी दुनिया है, भँवर के बीच अभिजित
सरल रेखा सा मेरा जीवन जिसका कोण हो तुम

अपनी राखी

जिस दिन मिलेंगे हम उस दिन होगी अपनी राखी
सब पर्व एक हो जाएँगे विशु, नववर्ष औ बैसाखी
बस यही नहीं पता कि दिन और हैं कितने बाक़ी

सच का हिस्सा

बाहर का झूठ निभाना अगर मजबूरी है
अंतर के सच को ज़िंदा रखना भी ज़रूरी है
ना मिले या मिलते रहें यूँ ही हम यदा-कदा
तुम मेरे सच का हिस्सा हो और रहोगे सदा

कंकरीट में ढले और शीशे से सजे सब रिश्ते
मोल जिनका करे मांग-आपूर्ति की किश्तें
इनसे हटके है बहुत अपने सम्बंध की अदा
तुम मेरे सच का हिस्सा हो और रहोगे सदा

चंद्र माँ

तुम चाँद सी सरकती जाती हो
हौले हौले कि मुझे दूरी महसूस ना हो
मैं पृथ्वी सा अपनी धुन में
बल खाता, घूमता रहता हूँ

तुम चाँद सी सिकुड़ती जाती हो
आगामी पर सब न्योछावर कर
मैं पृथ्वी सा अपनी धुन में
ऊर्जा पाकर फूला नहीं समाता

तुम चाँद सी तकती रहती हो
हर पल मुझे आँखों में रखती हो
मैं पृथ्वी सा अपनी धुन में
सारा ब्रम्हाण्ड देखा करता हूँ

बल खाता, घूमता, फूलता, देखता
तारों में उलझा था इतने दिन
अब तुम पर नज़र आ टिकी है
अब समझ पा रहा हूँ तुम्हें
पर तुम इतनी दूर हो अब
चाँद जितना दूर है!
मैं भी चाँद बनकर एक पृथ्वी रचूँगा
और तुम्हारी तरह
उसे फलते देख
विलीन हो जाऊँगा शून्य में
इस तरह तुम्हारा ऋण मैं चुकाऊँगा
माँ

दस्तक

कहीं से उठकर फिर एक दिन चला आता है
रिवाज़ों को गोद लिए पलछिन चला आता है

इस उम्र में अच्छा नहीं लगता है जो दस्तूर
न जाने क्योंकर भला तुम बिन चला आता है

बड़ा हो गया हूँ अब तारीख दस्तक नहीं देते
दुआ बूँद में भर आँसू लेकिन चला आता है

छुप जाती हो तुम फिर कभी न आने के लिए
औ’ बचपन मेरा दस तक गिन चला आता है

कलाई

घड़ी उतार दी थी एक बार
फिर कभी पहनी भी नहीं
सूनी हो गई थी कलाई
बात समय की नहीं रिश्तों की थी
आज भी सूनी ही है कलाई
हाँ उम्मीद ज़रूर है
कि बात रिश्ते की नहीं बस समय की है

कैसे भूलूँ

वो तारीख कुछ और थी
चन्दन भी नहीं, रंग था
माथा मगर था मेरा
और हाथ तेरा संग था

उसी दिन की याद में
दिन आज बिताना है
यादों का ये रिश्ता है
यादों से निभाना है

“नौ बरस लम्बे थे ना?”

जो होते लम्बे, हमसे आगे निकल जाते
तन्हाई में उफनते जज़्बात निगल जाते
महज आंकड़े हैं ये उम्र के हिसाब के
करें क्या मोल ये सदियों के ख्वाब के
तय करना है अभी पूरी कायनात का सफर
प्यार से लम्बी कभी ना होगी वक़्त की उमर

 

आती रहें यूँ बहारें

भटकती फिरती हैं दुआएं, इनका मक़ाम नहीं होता
क्या बताऊँ तुझे कि परछाई का कोई नाम नहीं होता

जश्न आज भी मनाता हूँ, मन्नत मांगता हूँ अब भी
अथाह चाह का ये खज़ाना कभी तमाम नहीं होता